भास्कर न्यूज | जालंधर एसडी कॉलेज फॉर विमेन में रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट की ओर से रोटरेक्ट क्लब का इंस्टॉलेशन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. पूजा पराशर ने प्रधान डॉ. पूजा कपूर, सचिव डॉ. नवनीत अरोड़ा और पूर्व जिला गवर्नर डॉ. एसपीएस ग्रोवर का स्वागत किया। समारोह के दौरान पीडीजी डॉ. एसपीएस ग्रोवर ने रोटरेक्ट क्लब के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में और डॉ. पूजा कपूर ने रोटरेक्ट क्लब में शामिल होने के लाभों और आत्मविश्वास बढ़ाने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने और समाज सेवा के प्रति प्रेरित करने के बारे में बताया। रोटरेक्ट क्लब के प्रधान रौमल यादव, उप प्रधान काव्य, सेक्रेटरी हरनूर कौर, कोषाध्यक्ष शिवानी यादव और कार्यकारिणी सदस्य नेहा ने हरमन कौर, जसविंदर कौर, मौसमी, सुमिष्ठा, अर्पिता, खुशी, खुशप्रीत और इंचार्ज कंवलजीत कौर को शामिल किया। प्रिंसिपल डॉ. पूजा पराशर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। यहां सचिव डॉ.नवनीत अरोड़ा, पूर्व जिला गवर्नर डॉ. एसपीएस ग्रोवर, कुलदीप सिंह, तरसेम सिंह, हरविंदर सिंह और अन्य मौजूद थे। रोटरेक्ट क्लब के पदाधिकारियों के साथ क्लब के मेंबर्स और प्रिंसिपल।
रोटरेक्ट क्लब का इंस्टॉलेशन समारोह करवाया
14
previous post