रोडवेज कर्मचारी पर हमला कर मारपीट का मामला प्रदेशभर में गर्मा गया है। फतेहाबाद के बाद अब सिरसा और हिसार में भी असर आ गया है। 19 जून वीरवार सुबह से ही सिरसा में भी रोडवेज यूनियनों ने रोडवेज बसों का चक्का जाम कर दिया है। उनकी मांग है कि जब तक पुलिस हमलावरों की गिरफ्तार नहीं करती, तब तक चक्का जाम रहेगा। सिरसा में वीरवार सुबह से ही रोडवेज कर्मचारी धरने पर बैठ गए। इसके चलते रोडवेज बसों का चलना बंद हो गया। ऐसे में रोडवेज प्रशासन ने किलोमीटर की बसें चलाई, जिन पर कौशल निगम के कंडक्टर व चालक लगाए गए है। साथ ही प्राइवेट बसें चल रही है। ऐसे में लंबे रूटों पर प्राइवेट बसें कम चलती है। इस कारण यात्रियों को परिवहन सुविधाएं मिलने में परेशानी उठानी पड़ेगी। जानकारी के अनुसार सोमवार को हिसार में हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी थी। यह बस हरिद्वार से फतेहाबाद जा रही थी। इस दौरान युवक-युवतियों ने टिकट लेने से मना कर दिया। इस पर कंडक्टर ने उन्हें उतार दिया। इस पर युवती भड़क गई और कहा कि तुझे सबक सिखाएंगे। उन्होंने अपने जानकार बुला लिए, जिसके बाद कंडक्टर का डंडे से सिर फोड़ दिया। झगड़े के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम इसके बाद इसके बाद रोडवेज ड्राइवर बस को थाने में ले आया और कंडक्टर ने हमलावरों पर मशीन व कैश से भरा बैग छीनने और वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया। पुलिस ने घायलवस्था में कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इससे रोडवेज यूनियन में रोष बढ़ गया। आरोपियों की गिरफ्तारी और केस दर्ज करने को लेकर फतेहाबाद के डिपो कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया। हिसार के गांव पाबड़ा का रहने वाला कृष्ण कुमार कुंडू फतेहाबाद डिपो में कंडक्टर के पद पर कार्यरत है। कुंडू के मुताबिक उनकी बस हरिद्वार से फतेहाबाद आ रही थी। हिसार बस अड्डे से एक युवक और 2 युवतियां बस में सवार हुए। बाइपास पहुंचने पर युवक ने अपना और युवतियों का टिकट लेने से इनकार कर दिया। बस स्टैंड से 7 किमी दूर उतार दिया था इस दौरान कंडक्टर और युवक की बहस हुई। इसके बाद हिसार बस अड्डे से करीब 7 किलोमीटर दूर ढंढूर गांव के पास तीनों को उतार दिया। इस दौरान एक युवती ने फोन कर अपने जानकारों को अग्रोहा बुला लिया। कंडक्टर का आरोप है कि युवती ने फोन पर उसे सबक सिखाने की बात कही।
रोडवेज कर्मचारी से मारपीट में सिरसा में भी चक्का जाम:यूनियन की हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग, यात्रियों को उठानी पड़ रही परेशानी
6