हरियाणा के हिसार में फतेहाबाद रोडवेज डिपो के परिचालक की पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा में रोष बना हुआ है। उस के चलते दादरी सहित बुधवार को पूरे हरियाणा में रोडवेज बस डिपो में दो घंटे का रोष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो चक्का जाम सहित बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। दो घंटे जताएंगे रोष
हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र दिनोद बताया कि रोडवेज के परिचालक के साथ हुई पिटाई के विरोध में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने ऑनलाइन मीटिंग करते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद डिपो के परिचालक पर जानलेवा हमला करने वालो की जल्दी गिरफ्तारी नहीं हुई तो हरियाणा रोडवेज राज्य सांझा मोर्चा चक्का जाम सहित बड़ा फैसला लेगा। इसी कड़ी में आज बुधवार को पूरे हरियाणा में बस स्टैंड पर 10 से 12 बजे तक दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा फतेहाबाद पहुंचकर निर्णायक आंदोलन की घोषणा करते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा।
ये था मामला
हरिद्वार से फतेहाबाद आ रही बस में युवक-युवतियों ने टिकट लेने से मना कर दिया। इस पर कंडक्टर ने उन्हें उतार दिया। इससे भड़की एक युवती ने कहा- तुझे सबक सिखाएंगे। उन्होंने अपने जानकार बुला लिए, जिन्होंने कंडक्टर पर हमला कर घायल कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों ने कंडक्टर से मशीन व कैश से भरा बैग छीन लिया और वर्दी भी फाड़ दी। घटना के बाद से रोडवेज कर्मचारियों में रोष बना हुआ है और वे ठोस कार्रवाई की मांग की रहे हैं।
रोडवेज परिचालक पर हमले के विरोध में होगा प्रदर्शन:दादरी सहित प्रदेश के बस स्टैंडों पर जताएंगे रोष, चक्का जाम की चेतावनी
5