रोपड़ के जवान की कोलकाता में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 70 इंजीनियरिंग रेजिमेंट के हवलदार गुरदीप सिंह के तौर पर हुई है। उन्हें मंगलवार को अचानक दिल का दौरा पड़ा। वह 34 वर्ष के थे। गुरदीप सिंह गांव रायपुर झज्ज के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी और एक साल की बेटी हैं। उनकी शादी नौ साले पहले हुई थी। सेना ने बुधवार को पंचकूला के चंडी मंदिर में परंपरागत रस्में निभाईं। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। 10 से 12 दिन पहले ड्यूटी जॉइन की थी
अंतिम संस्कार गुरुवार 21 अगस्त को सुबह 10 बजे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम संस्कार में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासन और क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। गुरदीप सिंह ने 10 से 12 दिन पहले ही छुट्टी खत्म होने के बाद ड्यूटी जॉइन की थी। इसके अलावा भाई भी फैज में है और इस वक्त उनकी पोस्टिंग लेह लद्दाख में है। गुरदीप सिंह की मौत से परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिवार के अनुसार, वह देशसेवा को सर्वोपरि मानते थे।
रोपड़ के जवान की कोलकाता में ड्यूटी के दौरान मौत:हार्ट-अटैक आया, 10 दिन पहले जॉइन की थी ड्यूटी; एक साल के बेटी के पिता
3