रोपड़ में निहंग वेशभूषा में आए चार युवकों ने नहर किनारे टहल रहे स्थानीय युवकों पर तलवारों से हमला कर दिया। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले भाई जैता जी सिविल अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना आनंदपुर साहिब के चिंजड़ी गांव में बीती रात की है। हमलावर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने पीछा कर गांव बादल के पास एक हमलावर को पकड़ लिया। उसने निहंग वेश उतारकर अपने कपड़े बदल लिए थे। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी- डीएसपी
थाना श्री आनंदपुर साहिब के डीएसपी अजेय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने निहंग सिंह जत्थेबंदियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग निहंग वेश में आपराधिक वारदातें करते हैं। ऐसे लोग निहंग पंथ की छवि खराब करते हैं। जत्थेबंदियों को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पिछले समय में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं।
रोपड़ में 4 बदमाशों ने युवकों पर हमला किया:निहंग की वेशभूषा में आए, तलवारों से घायल किया; ग्रामीणों ने पीछा कर एक को पकड़ा
4