Apple iOS 26 Beta Update: Apple ने आखिरकार iOS 26 का पहला पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज़ कर दिया है. अब iPhone यूज़र्स उन सभी नए फीचर्स को पहले से आज़मा सकते हैं जिन्हें कंपनी ने इस साल के WWDC इवेंट में पेश किया था. यह अपडेट कई डेवेलपर बीटा वर्जनों के बाद जारी किया गया है जिसमें हाल ही में आया बीटा 4 भी शामिल है. iOS 26 का यह नया बीटा वर्जन काफी हद तक स्थिर माना जा रहा है और यूज़र्स को Apple के अगले बड़े सॉफ़्टवेयर अपडेट की एक झलक देता है.
iOS 26 में क्या नया है?
Liquid Glass डिज़ाइन: iOS 26 में एक नया विजुअल इंटरफेस दिया गया है जिसमें ऐप्स पर ट्रांसपेरेंट और लेयर्ड इफेक्ट दिखता है. Photos, Weather और Apple Music जैसे ऐप्स में यह नया डिजाइन देखा जा सकता है.
Camera और Safari में बदलाव: कैमरा ऐप को नया और साफ-सुथरा इंटरफेस मिला है जबकि Safari अब वेबसाइट्स को फुल-स्क्रीन में दिखा सकता है.
News ऐप में AI फीचर्स: News ऐप में फिर से AI आधारित न्यूज समरी जोड़ी गई है जिसे पहले हटाया गया था. अब यह पहले से बेहतर और सटीक रूप में वापस आई है.
Apple Intelligence: यह नया फीचर डिवाइस पर ही एआई-संबंधित कई सुविधाएं उपलब्ध कराता है. उदाहरण के लिए मैसेज, फेसटाइम और कॉल में लाइव ट्रांसलेशन, स्क्रीन पर दिख रहे टेक्स्ट से इंटरेक्शन जैसे प्रोडक्ट पहचानना, चैटबॉट से सवाल पूछना या सीधे कैलेंडर इवेंट बनाना.
Photos ऐप में नया टैब लेआउट: अब आपकी पूरी फोटो लाइब्रेरी और कलेक्शन्स को अलग-अलग टैब में देखा जा सकता है.
फ्लोटिंग टैब बार: News और Music जैसे ऐप्स में अब स्क्रॉल के हिसाब से मूव करने वाली फ्लोटिंग टैब्स दी गई हैं.
Notification Centre में बदलाव: नोटिफिकेशन पैनल को भी अधिक आकर्षक और उपयोगी बनाया गया है.
कैसे करें iOS 26 पब्लिक बीटा इंस्टॉल?
यदि आप iOS 26 बीटा वर्जन का अनुभव लेना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया बहुत सरल है:
अपने ब्राउज़र से Apple Beta Software Program की वेबसाइट पर जाएं.
Apple ID से लॉगिन करें और बीटा प्रोग्राम के लिए रजिस्टर करें.
फिर iPhone की Settings में जाएं → General → Software Update पर टैप करें.
यहां आपको iOS 26 Public Beta दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं.
किन iPhone मॉडल्स को मिलेगा iOS 26 पब्लिक बीटा?
iOS 26 का पब्लिक बीटा iPhone 11 और उसके बाद वाले सभी मॉडल्स पर उपलब्ध है. साथ ही, iPhone SE (2nd और 3rd Gen) यूज़र्स भी इस अपडेट का लाभ ले सकते हैं.
कब आएगा फाइनल अपडेट?
Apple iOS 26 का स्टेबल और फाइनल वर्जन सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्चिंग के दौरान जारी कर सकता है. फिलहाल जो यूज़र्स नए फ़ीचर्स को पहले आज़माना चाहते हैं उनके लिए पब्लिक बीटा सबसे बेहतर तरीका है लेकिन इंस्टॉल करने से पहले अपने डिवाइस का बैकअप ज़रूर ले लें.
यह भी पढ़ें:
खतरे में आपकी बैंक डिटेल! ये नया मैलवेयर विंडोज फीचर के जरिए ऐसे कर रहा है आपके पैसों की चोरी