UP News: उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (chandrashekhar Azad) इन दिनों रोहिणी घावरी मामले को लेकर सुर्खियों में हैं. रोहिणी घावरी ने नगीना सांसद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं इस मामले पर विपक्ष नेता भी हमलावर नजर आ रहे हैं. रोहिणी घावरी मामलें पर चंद्रशेखर ने महिला आयोग और बृजभूषण शरण सिंह को सीधी चेतावनी दी. आसपा सांसद ने कहा कि “सदस्यता कल की जाती है तो आज चली जाए लेकिन झुकूँगा नहीं.”
चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि, ” कोई कहता है कि लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक इसकी सदस्यता नहीं चली जाती है. महिला आयोग की नेता कहती है कि जब तक सदस्यता नहीं चली जाती, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.” आसपा नेता ने कहा कि, “एक अकेला चंद्रशेखर आजाद और उसकी पार्लियामेंट की आवाज इतनी भारी हो गई है कि तमाम दल के लोग यह कह रहे हैं कि जब तक इसकी सदस्यता नहीं चली जाती चैन से नहीं बैठेंगे.” आसपा नेता ने यह भी कहा कि, “मैं सदस्यता की परवाह नहीं करता, कल सदस्यता जानी हो तो आज चली जाए लेकिन स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं होगा.
पूर्व सांसद ने की थी कार्रवाई की मांगपूर्व सांसद व बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने चंद्रशेखर आजाद पर लगे आरोपों कहा था कि मैं नंदीनगर से कहता हूं की चंद्रशेखर के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा, अगर वह दोषी है तो न्यायपालिका का सामना करें नहीं, तो अपने घर बैठे. हम सरकार से पुरजोर मांग करते हैं, इस पर लोगों को आगे बढ़ करके आना चाहिए. अगर मुकदमा नहीं लिखा गया तो तूफान खड़ा हो जाएगा. बृजभूषण शरम सिंह ने यह भी कहा था कि ये वही श्रीमान है जो हमको हमारे गांव से घसीट कर ले जाने की बात कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Udaipur Files: उदयपुर फाइल्स पर नहीं थम रही कंट्रोवर्सी, सपा नेता एसटी हसन ने कर दी बड़ी मांग
रोहणी घावरी के आरोपों के बीच सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बृजभूषण शरण सिंह को दी चेतावनी, जानें क्या कहा?
1