रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के कैंपस स्कूल के तत्वावधान में सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता (बॉयज) का शानदार आगाज किया गया। प्रतियोगिता में देश विदेश के कुल 9 जोन की 300 टीमों के करीब 750 खिलाड़ियों को भाग लेना है, जिनमें से अधिकांश टीमें आ चुकी है और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है। सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के शुभारंभ पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ खिलाड़ियों में जोश व उत्साह बढ़ाया। खिलाड़ियों ने 60 इवेंट्स में भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रियो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली शिवानी कटारिया व पैरा ओलिंपियन हिमांशु नांदल ने किया। जीत से ऊपर उठकर खेल भावना ओलिंपियन शिवानी कटारिया ने युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खिलाड़ी जीत और हार से ऊपर उठकर खेल की सच्ची भावना को आत्मसात करें। अपनी मेहनत से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है, इसके लिए मेहनत व कठिन परिश्रम करना जरूरी है। पैरा ओलिंपियन हिमांशु नांदल ने कहा कि कठिनाइयों के बावजूद लक्ष्य की ओर सतत प्रयास ही सफलता की कुंजी है। प्रतियोगिता के पहले दिन का रोमांचक आगाज प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न आयु वर्गों की कई प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिनमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। पूल में गति और जोश का संगम देखने को मिला व माहौल जयकारों व तालियों से गूंजता रहा। प्रतियोगिता केवल पदक जीतने का मंच नहीं, बल्कि खेल भावना, आपसी सहयोग और अंतरराष्ट्रीय मित्रता का उत्सव भी है। प्रतियोगिता में दिखे भविष्य के खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों पर सबकी नजर रही। तैराकी की आने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाड़ियों की निगाहे भी टिकी हुई है। आयोजकों को विश्वास है कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारेगी और एमडीयू व यूसीएस को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी गौरव प्रदान करेगी। इस प्रतियोगिता से भविष्य के खिलाड़ी भी मिल सकते हैं। विदेशी टीमों से प्रतियोगिता को मिला अंतरराष्ट्रीय स्वरूप पांच दिवसीय प्रतियोगिता में भारत और विदेश के 9 जोन से अभी तक 252 टीमें और 614 प्रतिभागी आ चुके हैं। फॉरेन जोन से दुबई, कतर और ओमान के सीबीएसई स्कूलों की 30 टीमें और 90 खिलाड़ी इस बार प्रतियोगिता का हिस्सा बन चुके हैं, जिससे आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्राप्त हुआ है।
रोहतक एमडीयू में सीबीएसई राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ:ओलिंपियन शिवानी कटारिया व पैरा ओलिंपियन हिमांशु नांदल ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
7