रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में सत्र 2025-26 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों, एलएलबी तीन वर्षीय व बीपीएड पाठयक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं 15 से 19 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं 5 दिन तक 3 शिफ्टों में होंगी, जिसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। एमडीयू में प्रवेश परीक्षा के दौरान 15 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक एमए लोक प्रशासन, एमएससी फोरेंसिक साइंस, एम. कॉम पाठ्यक्रम, दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमए समाजशास्त्र, एमबीए, एमबीए एसएफएस, एमबीए बिजनेस साइकोलॉजी, एमटीटीएम व एमचएमसीटी पाठ्यक्रमों, शाम को 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक एमए मनोविज्ञान, एमए साइकोलॉजी- गाइडेंस एंड काउंसलिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 16 जुलाई को इन पाठ्यक्रमों की होगी परीक्षा
एमडीयू में 16 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक एमएससी केमिस्ट्री, दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमएससी गणित, एमएससी गणित अंडर एसएफएस, अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज पाठ्यक्रम- एमएससी-बॉटनी, जूलॉजी, एनवायरमेंटल साइंसेज की परीक्षा होगी। इसके साथ ही , एनवायरमेंटल बायोटेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, जेनेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंफोर्मेटिक्स, फूड टेक्नोलोजी व मेडिकल बायोटेक्नोलोजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 17 जुलाई को होगी एमए राजनीतिक विज्ञान की प्रवेश परीक्षा
एमडीयू में 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक एमए राजनीति विज्ञान, दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एलएलबी तीन वर्षीय तथा अपराह्न 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक एलएलएम पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 18 जुलाई को एमए भूगोल की होगी परीक्षा
एमडीयू में 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक एमए भूगोल, बीपीएड, एमपीएड, एमए संस्कृत व एमए हिन्दू स्टडीज, दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमए रक्षा एवं सामरिक अध्ययन, एमए इकोनॉमिक्स, एम.लिब, एमए फाइन आर्ट्स ड्राइंग एंड पेंटिंग, एमए एजुकेशन, एमए म्यूजिक वोकल व एमए म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल की प्रवेश परीक्षा होंगा। वहीं, 18 जुलाई को शाम 3 बजे से शाम 4.15 बजे तक एमए योग विज्ञान, एमएड तथा एमएससी स्टैटिस्टिक्स पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 19 जुलाई को 2 शिफ्ट में होगी परीक्षा
19 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक एमए हिन्दी, एमसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी कंप्यूटर साइंस डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग, दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमए अंग्रेजी, एम. फार्मा-इंडस्ट्रियल फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, फार्माकोग्नोसी तथा ड्रग रेगुलेटरी अफेयर्स पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
रोहतक एमडीयू में 15 से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं:3 शिफ्टों में लिया जाएगा पेपर, 5 दिन चलेंगी परीक्षा
1