रोहतक का एक गैंगस्टर उत्तराखंड में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। टिहरी थाना पुलिस ने शक होने पर आरोपी को काबू किया और तलाशी लेने पर उसके पास नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कावडिए़ के भेष में एक गैंगस्टर कार लेकर पुलिस की नजरों से बचते हुए उत्तराखंड जा पहुंचा। इसके बारे में उत्तराखंड पुलिस को गुप्त सूचना मिली। गुप्त सूचना के आधार पर उत्तराखंड पुलिस ने कार को रुकवाया और ड्राइवर से पूछताछ शुरू की। वहीं, कार की तलाशी लेने पर 113 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसके बारे में आरोपी कुछ नहीं बता सका। चरस व कार को किया जब्त
उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 113 ग्राम चरस बरामद की है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। नशा तस्करी के लिए प्रयोग की गई गाड़ी को भी जब्त किया गया। गैंगस्टर के खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
रोहतक का गैंगस्टर उत्तराखंड में काबू:कावडिए़ के भेष में चरस तस्करी करते हुए पकड़ा, पुलिस कर रही जांच
1