रोहतक में कारोबारी सरदार अवतार सिंह कोचर उर्फ डोली सरदार से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। डोली सरदार ने मामले में एसपी नरेंद्र बिजारणिया को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही जिस नंबर से मैसेज आया, उस नंबर की भी जांच की जा रही है। भिवानी स्टैंड निवासी डोली सरदार को 14 जुलाई की शाम फोन पर मैसेज मिला, जिसमें 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। रुपए न देने पर उसके बेटे व बेटी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। डोली सरदार ने बताया कि धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद से परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। डोली सरदार ने एसपी से मामले में आरोपी को पकड़ने व परिवार को सुरक्षा देने की मांग की। आरोपी ने मैसेज में लिखा अपना नाम
डोली सरदार ने बताया कि उसके पास 447405958121 नंबर से कॉल व मैसेज आया है। मैसेज करने वाले ने अपना नाम कपिल सांगवान नंदू लिखा है। साथ ही 5 करोड़ रुपए की रंगदारी भी मांगी है। रंगदारी न देने पर उसके परिवार को मारने की धमकी दी है। 2016 में भी मिली थी धमकी
कारोबारी व गुरुद्वारा बंगला साहिब के प्रधान सरदार अवतार सिंह कोचर डोली से 2016 में भी 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। उस समय रंगदारी किलोई गांव के काला नामक युवक के नाम उनके शीला सिनेप्लेक्स में पोस्ट से भेजे गए पत्र द्वारा मांगी गई। पुलिस ने पत्र को कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी। कारोबारी ने उस समय भी एसपी से मिलकर उचित कार्रवाई करने के साथ-साथ सुरक्षा की मांग की थी। 1998 से लेकर अब तक कई बार मिली धमकी
डोली सरदार ने बताया कि उन्हें वर्ष 1998 से लेकर अब तक कई बार धमकी मिली है। सबसे पहले उन्हें युद्धवीर बदमाश ने 1998 में धमकी दी और रंगदारी मांगी। हालांकि बाद में युद्धवीर बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। इसके बाद 2013 में कई बार धमकियां मिली, जिसके बाद उन्हें पूर्व की हुड्डा सरकार में सुरक्षा दी गई। 2015 में भी उनसे रंगदारी मांगी गई और हत्या की धमकी दी।
रोहतक के कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी:एसपी को दी शिकायत, पहले भी कई बार मिल चुकी धमकियां
1