रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव भैणी चंद्रपाल में कार्यकारी सरपंच का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। खंड विकास कार्यालय महम में गुप्त मतदान के माध्यम से हुए चुनाव में पंच यशवीर उर्फ यशपाल विजयी रहे। कुल 16 पंचों में से यशवीर को 11 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी पंच राजेन्द्र को 5 वोट प्राप्त हुए। सभी पंचों ने लिया संकल्प बता दें कि यह चुनाव पूर्व सरपंच शिवराज सिंह के निलंबन के बाद कराया गया। पिछले महीने रोहतक के जिला उपायुक्त ने शिवराज सिंह को बिजली बिल के फर्जी एनओसी मामले में दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया था। नए कार्यकारी सरपंच के चुनाव के बाद सभी पंचों ने गांव के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। सभी को साथ लेकर करूंगा कार्य यशवीर ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि मुझ पर जो पंचों ने विश्वास जताया है, उस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और सभी पंचों को साथ लेकर विकास कार्य करवाए जाएंगे। वहीं जनता की समस्याओं पर अधिक से अधिक ध्यान दिया जाएगा, ताकि समय रहते उनका समाधान किया जा सके।
रोहतक के भैणी चंद्रपाल में यशवीर 11 वोट पाकर जीते:कार्यकारी सरपंच का चुनाव, पूर्व सरपंच फर्जी एनओसी मामले में निलंबित
2