रोहतक जिले के महम चौबीसी के गांव भैणी सुरजन में जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई है। तालाब के ओवरफ्लो होने से गांव की गलियों और घरों में पानी घुस गया है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम से मिले ग्रामीण वहीं खेतों में जलभराव की वजह से धान की रोपाई का कार्य रुक गया है। ग्रामीणों ने वीरवार को एसडीएम मुकुंद से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गांव में हर साल जलभराव की समस्या आती है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। गांव में बीमारियां फैलने का खतरा ग्रामीणों ने चिंता जताई कि जलभराव से गांव में बीमारियां फैलने का खतरा है। उनका कहना है कि समस्या का स्थायी समाधान पाइप लाइन बिछाकर ही संभव है। एसडीएम मुकुंद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इरिगेशन विभाग के कर्मचारी गांव का दौरा करेंगे और पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी।
रोहतक के भैणी सुरजन में जलभराव, ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें:खेतों में धान की रोपाई अटकी, घरों में घुसा पानी, एसडीएम का आश्वासन
4