रोहतक में महम कस्बे के भिवानी स्टैंड पर स्थित चौबीसी मेडिकल हॉल में बुधवार देर रात चोरी की वारदात हुई। चोर दुकान के गल्ले से लगभग 15 हजार रुपए नकदी ले गया। यह पूरी घटना मेडिकल हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में चोर का चेहरा दिखाई दे रहा है। चौबीसी मेडिकल स्टोर के मालिक फार्मासिस्ट संजय गोयत की शिकायत पर महम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सभी आवश्यक सबूतों को अपने कब्जे में ले लिया है। चोर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे। स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में रोष पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। साथ ही भविष्य में ऐसी वारदातों को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने की भी मांग की है।
रोहतक के महम में मेडिकल स्टोर में चोरी:गल्ले से निकाला कैश, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे; दुकानदारों और व्यापारियों में रोष
1