रोहतक जिले के महम के शेखूपुर तितरी गांव की आंगनवाड़ी में वीरवार को आयुष विभाग द्वारा फ्री आयुष स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में खरकड़ा से आए आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रेखा रानी और डॉ. जितेंद्र ने 67 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। योग के बारे में विस्तार से समझाया डॉक्टरों ने ग्रामीणों को वर्षा ऋतु के अनुसार खान-पान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके साथ ही योगाचार्य अमित अहलावत ने विभिन्न रोगों से बचाव और रोग के अनुसार योग के बारे में विस्तार से समझाया।कैंप में आए सभी लोगों को निशुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की गई। साथ ही शुगर और बीपी की भी जांच की गई। आयुर्वेदिक इलाज के लिए किया प्रेरित इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर पुष्पा देवी और आंगनवाड़ी हेल्पर सीमा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कैंप को सफल बनाने में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संदीप और राजू सहित अन्य लोगों ने ग्रामवासियों को शुगर की जांच कराने और आयुर्वेदिक इलाज लेने के लिए प्रेरित किया।
रोहतक के शेखूपुर तितरी में फ्री आयुष स्वास्थ्य कैंप:67 लोगों ने कराई जांच, खान-पान और योग के बारे दी जानकारी
2