रोहतक के रहने वाले सचिन कुमार को भारत सरकार ने विदेश मंत्रालय के अंतर्गत रिसर्च एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर डिवेलपिंग कंट्रीज (आरआईएस) नई दिल्ली का महानिदेशक नियुक्त किया। सचिन कुमार महानिदेशक के रूप में विकासशील देशों, विशेषकर अल्पविकसित देशों (एलडीसीज) के लिए अनुसंधान, नीति संवाद और क्षमता निर्माण को नई दिशा देंगे। डॉ. सचिन कुमार शर्मा ने साउथ ब्लॉक में भारत के विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान डॉ. सचिन कुमार ने वर्ष 2014 में खाद्य सुरक्षा पर परपेचुअल पीस क्लॉज सुनिश्चित करने में डॉ. जयशंकर की ऐतिहासिक भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया। उस समय भारत के अमेरिका में राजदूत रहते हुए उन्होंने भारत की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नीति को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की चुनौतियों से बचाया और करोड़ों किसानों के हितों की रक्षा की। रोहतक की नेहरु कॉलोनी में रहते हैं सचिन
वर्ष 1978 में रोहतक में जन्मे डॉ. सचिन कुमार साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता मैकेनिक है और माता-पिता आज भी नेहरू कॉलोनी में रहते हैं। सचिन ने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई जैन हाई स्कूल से की और इसके बाद हिन्दू कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर किया। आगे चलकर वे जेएनयू नई दिल्ली पहुंचे, जहां से उन्होंने अर्थशास्त्र में एम.फिल और पीएचडी की डिग्री ली। मानव विकास रिपोर्ट पर किया कार्य
डॉ. सचिन कुमार ने 2008-09 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) में मानव विकास रिपोर्ट पर कार्य किया। इसके बाद उन्होंने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) नई दिल्ली के डब्ल्यूटीओ अध्ययन केंद्र में प्रोफेसर के रूप में कार्यभार संभाला। पिछले 16 वर्षों से वे भारत सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और विशेष रूप से जिनेवा स्थित विश्व व्यापार संगठन में कृषि संबंधी वार्ताओं में सक्रिय रहे। विदेशों में कई प्रशिक्षण पाठ्यक्रम किए पूरे
डॉ. सचिन ने भारत की न्यूनतम समर्थन मूल्य नीति को विकसित देशों की चुनौतियों से बचाने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही विदेशों में कई विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरे किए, जिनमें ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स के अंतर्गत यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से कृषि और खाद्य सुरक्षा, यूएन ईएसकैप, यूएनईपी और यूएनसीटैड के अंतर्गत सतत विकास हेतु जलवायु स्मार्ट व्यापार और निवेश प्रमुख हैं।
रोहतक के सचिन कुमार बने दिल्ली में महानिदेशक:रिसर्च एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर डिवेलपिंग कंट्रीज की मिली जिम्मेदारी, विदेशमंत्री से की मुलाकात
13
previous post