रोहतक के सांपला क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंदर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना पाकर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मौके पर एफएसएल एक्सपर्ट को बुलाया और जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया। मृतक की जेब से एक डायरी मिली है, जिसमें उसका नाम श्यामलाल लिखा मिला है। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। मृतक के सिर में दोनों तरफ चोट के गहरे निशान है, जैसे किसी ईंट या पत्थर से वॉर किया हो। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। हत्या की आशंका पर काम कर रही पुलिस मृतक के सिर में चोट के गहरे निशान है, जिससे हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया सकता। पुलिस भी प्राथमिक जांच में मामले को हत्या का मानकर ही जांच कर रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे मामले में कोई सुराग लग सके। सफाई करने वाली नेहा ने देखा था शव महिला एवं बाल विकास विभाग में सफाई का काम करने वाली नेहा ने बताया कि सुबह जब वह सफाई करने के लिए आई और ऑफिस का दरवाजा खोला तो उन्हें दीवार के साथ एक शव पड़ा मिला। इसके बाद अपने माता-पिता को सूचना देकर मौके पर बुलाया। नेहा के माता-पिता ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस मामले में कर रही जांच सांपला थाना एसएचओ राकेश ने बताया कि उन्हें डायल 112 से महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिस में शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के सिर में चोट के निशान है। पुलिस ने शव को डेड हाउस भेज दिया है और मामले में जांच की जा रही है।
रोहतक के सरकारी ऑफिस में मिला अधेड़ का शव:सिर में चोट के गहरे निशान, जेब में मिली डायरी, हत्या की आशंका
1