रोहतक के सांपला क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिस में मिले अधेड़ व्यक्ति के शव मामले में पुलिस अभी तक उसकी शिनाख्त भी नहीं करवा पाई। हालांकि मृतक की जेब से मिली डायरी के अनुसार उसका नाम श्यामलाल बताया जा रहा है, लेकिन मृतक के परिजनों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिस में एक व्यक्ति का शव पड़ा था, जिसे सबसे पहले सफाई करने वाली नेहा ने देखा था। मृतक के सिर में चोट के गहरे निशान है, जिससे मामला हत्या का लग रहा है। मृतक के आसपास काफी मात्रा में खून फैला हुआ था, जिसे जांच के लिए लैब में भेजा गया है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। सिर में चोट के गहरे निशान मृतक के सिर में दोनों तरह गहरी चोट के निशान है, जिससे अनुमान है कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर में ईंट या पत्थर से गहरी चोट मारकर हत्या की है। मृतक के आसपास काफी खून भी बह रहा था। शव को देखकर सफाई करने वाली नेहा भी काफी डर गई और उसने अपने माता पिता को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस सरकारी ऑफिस में मिले शव के मामले में पुलिस काफी गंभीर नजर आ रही है। ऑफिस के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं अभी तक मृतक के बारे में भी पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह कहां का रहने वाला और उसके परिवार में कौन कौन है। पुलिस ने शव को डेड हाउस में रखवाया हुआ है। पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी सांपला थाना के जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति का शव सरकारी आफिस में पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुलझाने का प्रयास कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है, ताकि मामले का खुलासा किया जा सके।
रोहतक के सरकारी ऑफिस में मिले शव का मामला:मृतक की शिनाख्त करवाने में जुटी पुलिस, डब्ल्यूसीडीपीओ की शिकायत पर केस दर्ज
2