रोहतक पीजीआईएमएस में भर्ती घोटाले को लेकर आवाज उठाने के मामले में नवीन जयहिंद की कोर्ट में पेशी हुई। इस मामले में अब तक 10 से अधिक बार सुनवाई हो चुकी है लेकिन कोई परिणाम नहीं निकल रहा। केस को लंबा खींचने के लिए हर बार मामले में अगली तारीख दी जा रही है। नवीन जयहिंद ने बताया कि 2023 में पीजीआई के अंदर भर्तियों को लेकर आवाज उठाई थी, जिस मामले में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। नवीन जयहिंद ने कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि जितना जल्दी हो सके, फैसला दिया जाए या सरकार उनके सभी केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में डलवा दे। इस केस में अब अगली सुनवाई जनवरी 2026 में होगी। 12 से अधिक चल रहे केस
नवीन जयहिंद पर 12 से अधिक केस दर्ज है, जिनको लेकर हर महीने कोर्ट में सुनवाई पर आना पड़ता है। आए दिन किसी न किसी केस में सुनवाई होती है, लेकिन सरकार उनके केसों को लंबा खींचकर परेशान करने का काम कर रही है। लेकिन वह लोगों की लड़ाई लड़ने का काम नहीं छोड़ेंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई थी आवाज
नवीन जयहिंद ने कहा कि 2023 में जिस दिन पीजीआई भर्तियों में चल रहे भ्रष्टाचार की सूचना लेकर बच्चे रोते हुए आए, उस दिन भ्रष्टाचार का विरोध किया था। उस समय भी कहा था कि हरियाणा की नौकरियों पर पहला हक हरियाणा के बच्चों का है, न कि बाहर के बच्चों का। आज भी वह अपनी बात पर कायम है। लोगों की आवाज उठाने पर दर्ज हुए केस
नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार की तरफ से एक दर्जन से अधिक केस दर्ज कर रखे है, क्या हरियाणा में कोई ओर नेता नहीं बचा। लोगों की आवाज उठाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज हुए है। जनता की आवाज उठाने के लिए अगर उनके ऊपर 100 केस भी दर्ज होते हैं तो भी कोई परवाह नहीं, लेकिन वह लोगों के हकों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।
रोहतक कोर्ट में पेशी पर पहुंचे नवीन जयहिंद:पीजीआई भर्ती मामले में आवाज उठाने पर किया दर्ज केस, फास्ट ट्रैक कोर्ट में डालने की मांग
2