रोहतक उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कलानौर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील में होने वाले प्रत्येक कार्य में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं से भी कोई शिकायत मिलती है तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपनी पूर्ण कुशलता से अपना कार्य निष्ठा, पारदर्शिता व ईमानदारी से करते हुए लोगों को निर्धारित समय सीमा में सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें । उपायुक्त ने तहसील कार्यालय में आमजन के बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण किया व सभी विंडो पर नंबर, कार्य से संबंधित फीस व क्या-क्या कार्य होते हैं, इस बारे में जानकारी ली। कर्मचारियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने तहसील कार्यालय में अपने कार्य करवाने आए आमजनों से भी बातचीत की और उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने जमाबंदी, इंतकाल व अन्य प्रक्रिया बारे भी कर्मचारियों से जानकारी ली। उन्होंने अलग-अलग काउंटर पर जाकर कर्मचारियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार दीपक धानगर सहित तहसील कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
रोहतक डीसी ने किया कलानौर तहसील का दौरा:कर्मचारियों को पारदर्शिता से काम करने के निर्देश, लोगों से लिया फीडबैक
4