हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रोहतक जिले के कलानौर हल्के के गांव काहनौर का दौरा किया। उन्होंने गांव में 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित गुर्जर चौपाल और 16 लाख रुपए के आरओ प्लांट का उद्घाटन किया। 21 हजार प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा मंत्री ने गुर्जर चौपाल में शौचालय निर्माण के लिए 5 लाख रुपए और सामुदायिक केंद्र में एसी लगवाने के लिए 5 लाख रुपए की अनुदान राशि की घोषणा की। उन्होंने एसवीएम स्कूल काहनौर की स्टूडेंट दिवांशी को बोर्ड परीक्षा में हरियाणा में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इंडोर जिम स्थापित किए जा चुके मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 250 गांवों में इंडोर जिम स्थापित किए जा चुके हैं। राज्य सरकार ने 19 हजार तालाबों के सुधारीकरण का निर्णय लिया है। इनमें से 6000 गंदे तालाब हैं और पहले चरण में 2200 तालाबों का सुधारीकरण किया जा रहा है। महिला सांस्कृतिक केंद्र स्थापित सरकार की योजना के अनुसार हर गांव में महिला सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों में महिलाएं भजन-कीर्तन कर सकेंगी। ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिए गांवों में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
रोहतक पहुंचे विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार:गुर्जर चौपाल और आरओ प्लांट का किया उद्घाटन, 56 लाख होंगे खर्च
1