रोहतक ब्लॉक समिति के नवनियुक्त चेयरमैन खुशीराम हुड्डा ने बुधवार को पंचायत कार्यालय में पद व गोपनीयता की शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान चेयरमैन खुशीराम हुड्डा की मां राजपती देवी मौजूद रही, जिसका आशीर्वाद लेकर खुशीराम ने कुर्सी को संभाला। ज्ञात रहे कि पूर्व चेयरमैन सुनील के खिलाफ पार्षदों ने 4 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया। 30 सदस्यों में से 22 सदस्यों ने एकजुट होकर चेयरमैन सुनील के खिलाफ वोट डाला था। एडीसी नरेंद्र की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव को पारित किया था। इससे पहले ब्लॉक समिति पार्षद खुशीराम के नेतृत्व में 17 मार्च को 21 पार्षदों ने चेयरमैन सुनील के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एडीसी को ज्ञापन दिया था। 16 मई को डीडीपीओ राजपाल चहल की मौजूदगी में चुनाव करवाया गया, जिसमें 30 सदस्यों में से 22 सदस्यों ने एकजुट होकर खुशीराम हुड्डा को सर्वसम्मति से चेयरमैन नियुक्त कर दिया। वहीं वाइस चेयरमैन सोनू को बनाया गया। बुधवार को दोनों पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली और चेयरमैन की कुर्सी को संभाला। पूर्व में हुए भ्रष्टाचार की करेंगे सफाई
नवनियुक्त चेयरमैन खुशीराम हुड्डा ने कहा कि पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ था, जिसकी सफाई करवाई जाएगी। पूर्व चेयरमैन ने 2022 से पहले हुए कामों की करीब साढे 3 करोड़ रुपए पेमेंट कर रखी है, जो गलत है। समिति को 5 करोड़ की ग्रांट मिली थी, जिसमें से साढे 3 करोड़ रुपए पुराने कामों की पेमेंट देने के बाद डेढ करोड़ में 48 गांवों में काम करना आसान नहीं है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा बहुत बड़े नेता
नवनियुक्त चेयरमैन खुशीराम हुड्डा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांघी गांव से पहले ब्लॉक समिति चेयरमैन बने थे, लेकिन आज वह बहुत बड़ा नाम है। दो बार सीएम भी रह चुके हैं। वह भी सांघी गांव से चेयरमैन बने है और अब गांव सांघी ही नहीं, बल्कि सभी ब्लॉक समिति सदस्यों के वार्डों का विकास करवाया जाएगा। हर गांव में बिना भेदभाव करवाएंगे काम
नवनियुक्त चेयरमैन खुशीराम हुड्डा ने कहा कि ब्लॉक समिति के सभी पार्षदों को साथ लेकर काम किया जाएगा। 22 पार्षदों ने उनका साथ दिया है। अब तक जो भी घपले हुए है, उनकी जांच करवाई जाएगी। साथ ही ब्लॉक समिति के हर गांव में विकास कार्य करवाए जाएंगे। अब ब्लॉक समिति में भी ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी और रोहतक ब्लॉक को नंबर वन बनाया जाएगा।
रोहतक ब्लॉक समिति के चेयरमैन ने संभाला कार्यभार:पद व गोपनीयता की शपथ लेकर पहुंचे ऑफिस, मां ने दिया आशीर्वाद
9