रोहतक के गांव डोभ निवासी मगन सुहाग द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस जांच को लेकर एक बार फिर मगन के पिता रणबीर सुहाग ने सवाल खड़े किए है। रणबीर सुहाग का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। जांच में ढिलाई बरती गई, जिसके कारण आरोपी दीपक हाईकोर्ट का सहारा लेकर बच गया है। मगन सुहाग ने 18 जून को पत्नी से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन सुहाग ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डालते हुए पत्नी व उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो देखने के बाद परिजनों की शिकायत पर थाना बहू अकबरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मामले में दिव्या को अरेस्ट कर रखा है, जिसे एक दिन के रिमांड पर लिया है। दिव्या की बुआ व उसके लड़के से पहले क्यों नहीं की पूछताछ
रणबीर सुहाग ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 19 जून को दिव्या की बुआ व उसके लड़के के बारे में पुलिस को बता दिया था। दिव्या अपनी बुआ व उसके लड़के के टच में थी। वकील से बात भी बुआ के लड़के के माध्यम से हुई। पुलिस ने पहले क्यों दोनों से पूछताछ नहीं की। 7 जुलाई को दिव्या की आईओ से करवाई बात
रणबीर सुहाग ने आरोप लगाया कि दिव्या की बुआ का लड़का साहिल शुरू से दिव्या के संपर्क में था। पहले दिन से मांग कर रहे थे कि पुलिस मामले में साहिल से पूछताछ करें, लेकिन पुलिस गुमराह करती रही। 7 जुलाई को साहिल ने ही उनके सामने अपने फोन से थाने में आईओ की बात दिव्या से करवाई है। गोवा पुलिस ने दोनों को एक साथ पकड़ा
रणबीर सुहाग ने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट में दीपक की तरफ से कहा गया कि दिव्या से उसका कोई संबंध नहीं है। वह तो दिव्या का कस्टमर था। उन दोनों के बीच करीब 400 किलोमीटर का फर्क है। जबकि गोवा पुलिस ने दोनों को 8 जुलाई के दिन एक साथ पकड़ा था। दीपक के फोन की लोकेशन पता करवाई जाए। साथ ही गोवा एसपी से भी मामले में बात कर सकते हैं। पुलिस ने हाईकोर्ट को किया गुमराह
रणबीर सुहाग ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हाईकोर्ट को भी गुमराह किया है। गोवा पुलिस ने आरोपियों को 8 जुलाई के दिन गिरफ्तार किया, लेकिन पुलिस एक गिरफ्तारी दिखा रही है। जबकि 9 जुलाई को सुबह 10 बजे के करीब आरोपी दीपक ने वकील कुलविंद्र को फोन पर बताया कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। रणबीर सुहाग ने बताया कि 11 बजे के बाद दीपक को हाईकोर्ट से राहत मिल जाती है। अगर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी पहले दिखा देती तो शायद दीपक को भी हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलती। पुलिस मामले में दीपक की कॉल डिटेल निकाले और जांच करवाएं। उन्हें न्याय मिलना चाहिए। चंडीगढ़ से फोन रिकवर जाएगी पुलिस
थाना बहू अकबरपुर के जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि दिव्या ने पहले फोन रिकवरी के लिए दिल्ली की बात कही, बाद में चंडीगढ़ की बात कह रही है। फोन रिकवरी के लिए पुलिस चंडीगढ़ जाएगी, ताकि फोन बरामद किया जा सके। फोन मिलने के बाद ही सारा डेटा रिकवर करवाया जाएगा। पुलिस दिव्या को दोबारा कोर्ट में पेश करेगी।
रोहतक मगन सुहाग सुसाइड केस:पिता रणबीर सुहाग ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल, आरोपियों को बचाने के लगाए आरोप
3