रोहतक में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर जिला प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गांव बहुजमालपुर में करीब 3 एकड़ में विकसित की जा रही 2 अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध कॉलोनियों को विकसित होने नहीं दिया जाएगा। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान 2 अवैध कॉलोनियों में एक अवैध निर्माण, पक्का व कच्चा रोड नेटवर्क को तोड़ा गया। साथ ही भू माफिया को चेतावनी दी कि अगर दोबारा कॉलोनी विकसित करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान मौजूद रहा पुलिस बल
अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ करने गई प्रशासनिक टीम के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भू माफिया की तरफ से अवैध कॉलोनियों काटी जा रही है, जिनमें प्रशासन की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। प्रशासन ने चिंहित कर रखी 86 कॉलोनी
जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने बताया कि प्रशासन की तरफ से 86 कॉलोनियों को चिंहित कर रखा है, जो अवैध रूप से विकसित की जा रही है। प्रशासन की तरफ से अभियान चलाकर उनमें तोड़फोड़ की जा रही है। नागरिक अपनी जीवनभर की पूंजी को अवैध निर्माणों या डीलर/भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें।
रोहतक में अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा:3 एकड़ में विकसित की जा रही 2 अवैध कॉलोनियों में तोड़े निर्माण
2