रोहतक पुलिस की सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने शुक्रवार को गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ़ उप-निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मुख्य सिपाही कुलदीप के नेतृत्व में टीम रोहतक-हिसार रोड पर मदीना फ्लाईओवर के पास गश्त पर थी। इस दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को रोका गया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देसी पिस्तौल मिली। पकड़े गए आरोपी की पहचान पकड़े गए युवक की पहचान साहिल उर्फ पहलवान मोखरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बहु अकबरपुर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।
रोहतक में अवैध हथियार समेत युवक गिरफ्तार:देसी पिस्तौल बरामद, मदीना फ्लाईओवर के पास घूम रहा था; शक होने पर ली तलाशी
1