रोहतक में आईपीएल में खट्टा लगाते 2 अरेस्ट:फैक्ट्री में पुलिस रेड में 11 मोबाइल बरामद; हार जीत पर लगवा रहे थे रुपए

by Carbonmedia
()

रोहतक में एक फैक्ट्री के अंदर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए 2 युवकों को पुलिस ने काबू किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें से 8 स्मार्टफोन व 3 की पेड वाले मोबाइल है। पुलिस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सट्टा खिलाते हुए पकड़े गए आरोपियों में राहुल उर्फ रिंकू निवासी सुनारों वाली गली रेलवे रोड व प्रवीन निवासी जनता कॉलोनी के रूप में हुई। दोनों न्यू आईडीसी में बनी फैक्ट्री के अंदर फोन पर ही मैच का भाव व सैशन तय करते हुए लोगों को सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने रेड मारते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथ सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। कमरे में टैब, मोबाइल, लैपटॉप व रजिस्टर लेकर बैठे थे आरोपी
आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने के दौरान आरोपी कमरे में टैब, मोबाइल, लैपटॉप व रजिस्टर लेकर बैठे थे। रजिस्टर में लोगों के नाम व कीमत लिखी जा रही थी। दोनों फोन पर लाइव मैच देखकर भाव सैशन बताकर सट्टा लगवा रहे थे। रेड के दौरान मोबाइल पर आरसीबी व पंजाब का मैच चल रहा था, जिसमें पंजाब की बैटिंग आई हुई थी। इन कंपनियों के पकड़े गए फोन
रेड के दौरान पुलिस ने 8 स्मार्ट फोन पकड़े, जिनमें सैमसंग गैलेक्सी F23 5G, सैमसंग गैलेक्सी M14 5G, सैमसंग गैलेक्सी M14, सैमसंग गैलेक्सी F04, सैमसंग गैलेक्सी M14 5G, सैमसंग गैलेक्सी F23 5G, सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G, सैमसंग गैलेक्सी A13 शामिल रहे। वहीं KEY PAD वाले मोबाइल में तीनों ITEL कंपनी के है। पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ
सिटी थाना एसएचओ एसआई राजकुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर न्यू आईडीसी की एक फैक्ट्री में छापा मारा, जहां एक कमरे के अंदर दो लोगों को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया है। आरोपियों में राहुल उर्फ रिंकू व प्रवीन शामिल है। मौके से मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया गया है। पुलिस मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment