रोहतक के गांव गांधरा रोड पर झाड़ियों के पास मिले इस्माइला निवासी गोपी के शव मामले में परिजन पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे। मृतक के परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। वहीं, एसपी के जवाब से परिजन असंतुष्ट दिखाई दिए और अपना रोष प्रकट किया। मृतक गोपी की मां ममता ने कहा कि 2 जुलाई को उसका बेटा अपने दोस्तों के साथ घर से गया और 4 जुलाई को उसके बेटे का शव खेतों में दबा मिला। गोपी के सिर में चोट का निशान था, जिससे उसकी हत्या की गई थी। हत्या की वारदात को गांव के ही 5 लोगों ने अंजाम दिया, जिसमें से 3 आरोपी पकड़े जा चुके है। ममता ने बताया कि उसके बेटे की हत्या करने के मामले में अभी भी दो आरोपी फरार है, जिन्हें पुलिस जानबूझकर नहीं पकड़ रही। हत्या करने वालों में मुख्य आरोपी नीरज है। उन्हें गांव में जान का खतरा बना हुआ है। बार-बार उनके ऊपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वह काफी परेशान है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस
मृतक के भाई अजय ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने की बजाय उनके ऊपर समझौता करने का दबाव बना रही है। आरोपियों की तरफ से उन्हें धमकी मिल रही है, जिसके कारण उनकी जान को भी खतरा है। एसपी की तरफ से भी उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, जिसके कारण रोष बढ़ रहा है। गोपी की हत्या करने के पीछे का कारण
आरोपी नीरज, विकास, संदीप गांव में रागनी का कार्यक्रम दिखाने के लिए 2 जुलाई के दिन गोपी को गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद शराब पीने बैठ गए। इसी दौरान संदीप व अन्य युवकों की गोपी के साथ कहासुनी हो गई। नीरज का गोपी के साथ रुपयों का लेनदेन था। कहासुनी के दौरान नीरज, विकास व संदीप ने गांधरा रोड पर झाड़ियों के पास रॉड से वॉर कर गोपी की हत्या कर दी। आरोपी गोपी के शव को छोड़कर गाड़ी में सवार होकर वापस गांव चले गए। गांव में आकर आरोपियों ने कस्सी ली और गांव से चौथे व्यक्ति शमशेर को गाड़ी में बैठाया। चारों ने मिलकर गोपी के शव को ठिकाने लगा दिया। आरोपियों ने गांधरा रोड पर झाड़ियों के पास गड्ढा खोदकर गोपी के शव को दफन कर दिया। पुलिस मामले में कर रही निष्पक्ष जांच
उप पुलिस अधीक्षक सांपला रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है। अभी तक मामले में कुछ आरोपियों को काबू किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
रोहतक में इस्माइला निवासी गोपी हत्याकांड:एसपी से मिलने पहुंचे परिजन, पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट आए नजर
3