रोहतक में नेशनल हाईवे-9 पर सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। युवक की बाइक सड़क किनारे ट्रक से टकरा गई। राहगीरों ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गांव निंदाना मोहम्मदपुर निवासी सचिन के रूप में हुई है। वह एक निजी वाहन एजेंसी में काम करता था। हादसा तब हुआ जब सचिन की बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल सचिन को राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से पहले महम के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान तोड़ा दम प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। दोपहर बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार सचिन के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। जांच अधिकारी एएसआई का बयान जांच अधिकारी एएसआई रामपाल ने बताया कि शव को पीजीआईएमएस रोहतक के शव गृह में रखा गया है। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रोहतक में एक्सीडेंट में वाहन एजेंसी कर्मी की मौत:हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
1