रोहतक में किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में बत्ती गुल:बोले किसान, जितना बखान कर रही सरकार, उतना नहीं मिलता लाभ

by Carbonmedia
()

रोहतक में किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन 9 करोड़ 70 लाख किसानों के लिए 20500 करोड़ रुपए की सम्मान राशि जारी की। कार्यक्रम के दौरान जब हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार किसानों को संबोधित करने लगे तो अचानक लाइट चली गई और अंधेरे में ही मंत्री अपना भाषण पूरा करते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सरकार की तरफ से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने व आय दोगुनी होने की बात कही। वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे किसानों का कहना था कि सरकार जितना प्रचार कर रही है, उतना लाभ किसानों को नहीं मिलता। मंत्री केवल पार्टी लेवल की बात करते है। ट्रम्प के बयान पर कहा कि विदेशी नीति पर सरकार कर रही मंथन पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर कहा कि विदेश नीति का लेकर विदेश मंत्री व प्रधानमंत्री इस मामले में बारीकी से मंथन कर रहे हैं। सरकार चाहती है कि दूसरे देशों पर निर्भर न रहें, हम अपने देश में ही चीजों का निर्माण कर रहे हैं। आज हम आयात नहीं बल्कि निर्यात कर रहे हैं। स्वदेशी हथियारों से डिफेंस की बढ़ी ताकत पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में आए थे। उससे पहले डिफेंस के सारे हथियार बाहर से मंगवाने पड़ते थे, लेकिन आज स्वदेशी हथियारों से देश की ताकत बढ़ी है। पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर छोड़ी गई मिसाइल स्वदेश में ही बनी थी। आज भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। जनप्रतिनिधियों को नहीं दिखा रहे नीचा पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हारी हुई विधानसभाओं में जिन विधायकों व मंत्रियों की जिम्मेदारी लगाई है, वह चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधियों को नीचा दिखाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए है। इस दौरान विपक्ष के विधायक भी साथ बैठे। सरकार ने पहली बार विपक्ष के विधायकों को 3 करोड़ रुपए व प्रति योजना 25 किलोमीटर सड़क दे रहे हैं। अनिल के पास अंबाला की जिम्मेदारी कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अनिल विज के पास अंबाला की जिम्मेदारी है। उनका स्वास्थ्य थोड़ा खराब है और कैबिनेट में भी उनके सुझावों को प्राथमिकता दी गई है। अनिल विज का पूरी कैबिनेट सम्मान करती है और वो हमारे वरिष्ठ नेता है। यह बात गलत है कि उनकी अनदेखी की गई। सरकार जितना प्रचार कर रही, उतना नहीं मिलता लाभ गांव खरक जाटान के किसान मान सिंह ने कहा कि सरकार जितना प्रचार कर रही है, उतना लाभ नहीं मिलता। यहां केवल पार्टी लेवल की बातें होती हैं। किसानों को मुआवजा 15 हजार प्रति एकड़ देने की बात कर रहे हैं, लेकिन मिलते केवल 8 हजार है। फसल बीमा योजना का लाभ भी नहीं मिलता। पिछले दो साल से बीमा करवा रहा हूं, लेकिन मुआवजे के लिए दर दर भटकना पड़ता है। मान सिंह ने कहा कि सरकार 24 फसलों को खरीदने की बात करती है, लेकिन हरियाणा में 24 फसल ही नहीं होती। एमएसपी पर फसलों को नहीं खरीदा जाता। किसान सम्मान निधि की राशि भी महंगाई के साथ बढ़नी चाहिए। कैबिनेट की मीटिंग में 60 साल से ऊपर के विधायकों का 10 हजार रुपए भत्ता बढ़ाया गया, लेकिन क्या किसानों की सम्मान निधि राशि बढ़ी। पराली प्रबंधन योजना में जुर्माना किया डबल कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि किसानों को पराली प्रबंधन करने पर पहले हजार रुपए मिलते थे, लेकिन अब बढ़ाकर 1200 रुपए कर दिए। लेकिन जो जुर्माना पहले 2500 रुपए था, उसे बढ़ाकर 5 हजार रुपए कर दिया। यानि किसानों के लिए बढ़ोतरी तो 200 रुपए की, लेकिन जुर्माना बढ़ाकर दोगुना कर दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment