रोहतक के सांपला थाना एरिया में एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया। आरोपियों ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा और क्रेडिट कार्ड के रिवट प्वाइंट को कैश में कंवर्ट करने का झांसा दिया। जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, उसका खाता खाली हो गया। पीड़ित की शिकायत पर सांपला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गांव कुलताना निवासी नसीब सिंह ने बताया कि उसके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उसके पास एक फोन आया, जिसमें कॉलर ने कहा कि क्रेडिट कार्ड के रिवट प्वाइंट के बदले कैश प्राप्त हो सकता है। इसके लिए एक लिंक उसके पास भेजा, जिस पर क्लिक करते ही क्रेडिट कार्ड के खाते से 70 हजार 246 रुपए कट गए। जिसके बारे में पुलिस को शिकायत दी। कैश का लालच देकर झांसे में लिया
नसीब सिंह ने बताया कि आरोपी ने उसे क्रेडिट कार्ड के रिवट प्वाइंट के बदले कैश मिलने का झांसा दिया। वह आरोपी की बातों में फंस गया और साइबर ठगी का शिकार बन गया। आरोपी लगातार उससे लिंक पर क्लिक करने के लिए कह रहा था, जिसके कारण उसने क्लिक कर दिया और रुपए गंवा बैठा। पुलिस मामले में कर रही जांच
सांपला थाना के जांच अधिकारी एएसआई निकेश कुमार ने बताया कि साइबर ठगी होने की एक शिकायत मिली है। पुलिस मामले में पीड़ित नसीब की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। साइबर ठगी मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।
रोहतक में क्लिक करते ही खाते से कटे 70 हजार:फोन पर भेजा लिंक, क्रेडिट कार्ड के रिवट प्वाइंट के बदले कैश का दिया झांसा
10