रोहतक में एक होटल में खाना खा रहे युवक को आरोपी बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए और लाठी डंडों से मारपीट करते हुए लूट लिया। युवक जब बेहोश हो गया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। होश में आने के बाद युवक ने परिवार व पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कलानौर के गांव निंगाना निवासी पीड़ित सचिन ने बताया कि वह नुट्रेन फार्म में स्प्रे का काम करता है। वह होटल में खाना खा रहा था, इसी दौरान एक युवक उसके पास आया और उसे बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गया, जहां पहले से ही दो युवक मौजूद थे। तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और मोबाइल व 7800 रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों की हुई पहचान
सचिन ने बताया कि उसे लेने के लिए जो आरोपी आया था, उसका नाम अंकित है। वहीं रास्ते में जिन लोगों ने मिलकर पीटा, उनमें सौदीप व रामबीर शामिल है। तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। बेहोश होने के बाद आरोपी फरार हुए है। अरविंद के कहने पर आरोपियों ने की मारपीट
पीड़ित सचिन ने आरोप लगाया कि उसकी अरविंद के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, उसी के कहने पर आरोपियों ने मारपीट व लूट की वारदात को अंजाम दिया है। उसकी मारपीट करने वाले आरोपियों के साथ कोई लड़ाई नहीं है, यह सब अरविंद के कहने पर किया गया है। पुलिस मामले में कर रही जांच
कलानौर थाना के जांच अधिकारी एएसआई विनोद ने बताया कि पुलिस को एक युवक के साथ मारपीट व लूट की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सचिन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
रोहतक में खाना खा रहे युवक को पीटकर लूटा:बाइक पर सुनसान जगह ले गए आरोपी, लाठी डंडों से की मारपीट
8