रोहतक में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग 2 जुलाई को जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हॉल में आयोजित की जाएगी, जिसमें विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में 15 एजेंडे रखे जाएंगे, जिनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, मेयर रामअवतार वाल्मीकि के साथ डीसी धर्मेंद्र सिंह, एसपी नरेंद्र बिजारणिया व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। मीटिंग में सरकारी विभागों से संबंधित हैं शिकायत
मीटिंग के दौरान सरकारी विभागों से संबंधित शिकायतों को रखा जाएगा, जिनका मंत्री कृष्ण लाल पंवार समाधान करेंगे। वहीं, शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए जाएंगे। 15 शिकायतों में से कुछ शिकायत पुरानी भी है, जिनकी रिपोर्ट अधिकारियों से तलब की जाएगी।
रोहतक में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग आज:पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार करेंगे शिरकत, 15 शिकायतों की करेंगे सुनवाई
1