रोहतक में प्रताप चौक पर टिक्की लेने गए युवक के साथ बुलेट सवार 3 आरोपियों ने मारपीट की और उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना पाकर पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। किला मोहल्ला निवासी गुरमीत सिंह ने बताया कि वह रात को प्रताप चौक पर टिक्की लेने गया था। इसी दौरान 3 लड़के बुलेट पर आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए पगड़ी को उतार दिया और ढाडी को खींचा। गाली गलौच करते हुए की मारपीट
गुरमीत सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी उसके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौच कर रहे थे। आरोपियों ने लाठी डंडों के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में उसे परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोपियों को जानता है गुरमीत
गुरमीत ने बताया कि उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को वह जानता है। आरोपियों में बबलू, चीनू व एक अन्य युवक शामिल था। बाद में बबलू का भाई सन्नी भी लाठी डंडे लेकर आया था। चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट करते हुए घायल किया। पुलिस मामले में कर रही जांच
पुरानी सब्जी मंडी थाना से जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि एक युवक के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और घायल गुरमीत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले में जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।
रोहतक में टिक्की लेने गए युवक को पीटा:बुलेट पर सवार होकर आए 3 आरोपी, धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस
7