रोहतक पुलिस ने सोनीपत रोड बलियाना मोड पर स्थित शराब ठेके पर सितंबर 2024 में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में 5 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को काबू किया। आरोपी को अदालत से रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ सतीश कुमार ने बताया कि 20 सितंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि रोहतक सोनीपत रोड पर बलियाणा मोड के पास स्थित शराब ठेके पर गोली चली है। गोली लगने से घायल हुए पांच युवकों को इलाज के लिए पीजीआईएमएस भर्ती करवाया गया। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। डॉक्टरो की टीम द्वारा तीन युवको को मृत घोषित कर दिया। मृत युवकों की पहचान जयदीप पुत्र अनुप निवासी बोहर, विनय पुत्र सतपाल निवासी बोहर व ठेकेदार अमित उर्फ मोनू पुत्र नानेराम निवासी बोहर के रुप में हुई। सेल्समैन अनुज की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरु की। बलियान मोड पर अमित ने ले रखा है शराब का ठेका अमित उर्फ मोनू ने रोहतक सोनीपत रोड पर बलियाणा मोड के पास शराब का ठेका लिया हुआ है। अनुज, अमित उर्फ मोनू के शराब के ठेके पर करीब 5 साल से सैल्समैन का काम करता है। 19 सितंबर 2024 को रात करीब 9:30 बजे अनुज अपनी सैल्समैन की सीट पर बैठा हुआ था। ठेकेदार अमित उर्फ मोनू, जयदीप, मनोज निवासी आर्य नगर, दीपक निवासी श्रीनगर कॉलोनी रोहतक ठेके के अंदर पीछे बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। अनुज के पास विनय निवासी बोहर आकर बैठ गया। हथियार लेकर ठेके में घुसे थे आरोपी तीन युवक हथियारो सहित शराब ठेके के अंदर आये। युवक शराब ठेके के अंदर गए व गोलिया चलानी शुरु कर दी। जयदीप अपना बचाव करते हुए अनुज के पास आया और तकत के नीचे बैठ गया। युवक सीधे अनुज, जयदीप व विनय की तरफ आये। युवको ने सीधी विनय को गोली मारी। युवको ने नीचे बैठकर जयदीप व अनुज पर फॉयरिंग शुरु कर दी। अनुज को बाये पैर मे 2 गोलिया व जयदीप को छाती मे गोलिया लगी। आरोपियों ने दोबारा से ठेके मे अंदर की तरफ जाकर तोडफोड की। आरोपी गोलिया चलाते हुये मौके से फरार हो गये। गोली लगने से घायल हुये जयदीप, विनय, अनुज, अमित उर्फ मोनू व मनोज को ईलाज के लिये पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरो की टीम द्वारा अमित उर्फ मोनू, जयदीप व विनय को मृत घोषित कर दिया गया। 5000 के इनामी आरोपी को किया काबू मामले की जांच सीआईए-2 स्टाफ कुलदीप द्वारा अमल मे लाई गई। जांच के दौरान 5000 रुपए के इनामी आरोपी मस्तान पुत्र रहीश निवासी गांव गीजपुरा जिला रामपुर उतरप्रदेश हाल किरायेदार किशनपुरा रोहतक को गिरफ्तार किया। वारदात मे शामिल रहे 10 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पर थाना शहर जिला रोहतक में हत्या के प्रय़ास व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है जिसमे आरोपी फरार चल रहा है। इसके अतिरिक्त आरोपी पर लडाई-झगडे की धाराओ के तहत एक अन्य मामला दर्ज है।
रोहतक में ट्रिपल मर्डर का इनामी आरोपी काबू:सोनीपत रोड पर शराब ठेके पर सितंबर 2024 में हुई वारदात, 10 आरोपी हो चुके गिरफ्तार
3
previous post