रोहतक के गांव सांघी के पास चिड़ी रोड पर ड्रेन नंबर 8 में तेज रफ्तार कार देर रात को बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के दौरान 4 लोगों को ड्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पांचवां व्यक्ति नहीं मिला। देर रात तक पुलिस टीम व्यक्ति की तलाश करती रही। ड्रेन में डूबे हुए व्यक्ति की पहचान फतेहाबाद निवासी बलबीर के रूप में हुई, जबकि उसके साथ कार में दीपक, धर्मेंद्र, मोहित व संजीव भी थे। कार मोहित की बताई जा रही है, जिसे मोहित ही चला रहा था। कार में मोहित व धर्मेंद्र आगे बैठे हुए थे, जबकि दीपक, संजीव व बलबीर पीछे बैठे हुए थे। कार तेज रफ्तार के कारण बेकाबू होकर अचानक नहर में पलट गई। फतेहाबाद का रहने वाला है बलबीर
ड्रेन नंबर 8 में डूबा व्यक्ति बलबीर फतेहाबाद का रहने वाला है, जिसके एक 15 साल का लड़का भी है। वह किसी काम से यहां आया था। वहीं, मोहित की हलवाई की दुकान बताई जा रही है, जिसके पास संजीव व दीपक काम करते थे और धर्मेंद्र उसका दोस्त था। पांचों कार में सवार होकर जा रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ। देर रात तक एनडीआरएफ टीम करती रही तलाश
ड्रेन नंबर 8 में सुबह से लेकर देर रात तक एनडीआरएफ की टीम बलबीर की तलाश करती रही, लेकिन बलबीर का कुछ पता नहीं चला। पुलिस टीम भी व्यक्ति की तलाश में पूरा दिन लगी रही। वहीं, बलबीर के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ तलाश करते रहे। बलबीर की तलाश जारी, चल रहा सर्च ऑपरेशन
सदर थाना एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एक कार बेकाबू होकर ड्रेन नंबर 8 में पलटने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कार में 5 लोग सवार थे, जिसमें से 4 लोगों को बचा लिया, जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है। एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक व्यक्ति नहीं मिला है।
रोहतक में तेज रफ्तार कार नहर में गिरी:5 लोगों में से 4 को सुरक्षित निकाला, 5वें की तलाश जारी
3