रोहतक में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं से मीटिंग के दौरान जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने घर आई लक्ष्मी को ठुकरा दिया। भूपेंद्र हुड्डा की भाषा है कि तु ए टीम, तु बी टीम, ये कोई राजनीति नहीं है। राजनीति में हर कोई चुनाव लड़ता है, लेकिन इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा चाहते हैं कि तु और तेरा छोरा राज करें। इस बार तो जनता ने जेजेपी को घर बैठा दिया, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा फिर भी राज नहीं ला सके। जनता को क्या जवाब देंगे। जनता का इतना समर्थन पाकर भी सत्ता खो दी। सोनीपत में क्या रहा, झज्जर व पानीपत में क्या रहा, यहां तो लोकसभा चुनाव से भी कम वोट मिले। पुलिस ने दी बदमाशों को खुली छूट
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में गुंडे व बदमाश खुलेआम घूम रहे है। जींद में सरपंच को मार दिया, झज्जर में एक नौजवान को मार दिया। हरियाणा पुलिस का डीजीपी कर क्या रहा है। पुलिस ने बदमाशों को खुली छूट दे रखी है कि जैसा करना है, वैसा करो। यूपी का जैसे 90 के दशक में हाल था, वैसा आज हरियाणा का हाल हो गया है। भाजपा राज में सारे गरीब हो जाएंगे अमीर
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार बीपीएल कार्ड काटकर कौन सी गरीबी को दूर कर रही है। उनके पास ऐसी कौन सी छड़ी है जो गरीबी को दूर कर रही है, वह छड़ी हमें भी देनी चाहिए। अभी तो चार लाख से अधिक बीपीएल कार्ड कटे है, भाजपा के पांचवे साल तक एक भी गरीब नहीं बचेगा, सारे अमीर हो जाएंगे। 4 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी जेजेपी
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि डेमोक्रेसी में परमात्मा का नगाड़ा बजता है और करीब 35 हलकों में गया तो वहां दुष्यंत के नाम का नगाड़ा बज रहा है। बड़ी तादाद में लोग जेजेपी के साथ जुड़ रहे है। अगले 4 साल में जेजेपी ना केवल वापसी करेगी, बल्कि सत्ता में चौधरी देवीलाल की विचारधारा को भी लागू किया जाएगा।
रोहतक में दिग्विजय चौटाला का भूपेंद्र हुड्डा पर हमला:बोले, घर आई लक्ष्मी को मारी ठोकर, बदमाशों को पुलिस की खुली छूट
1