रोहतक में गांव खरावड़ निवासी दुकानदार पर देर रात को कार सवार 5 बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने लोहे के सूए से वॉर किया, जबकि लाठी डंडों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने मामले में खरावड़ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित आदित्य ने बताया कि गांव खरावड़ में सर्विस स्टेशन के सामने किरयाने की दुकान कर रखी है। शाम करीब साढे 7 बजे दुकान पर गांव के विरेंदर उर्फ बैंडर, दीपक और उनके साथ 3 अन्य लोग आए और सामान के लेनदेन को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। इसके आरोपी उसके साथ गाली गलौच करने लगे और वापस चले गए। रात को 9 बजे के बाद बदमाशों ने किया हमला आदित्य ने बताया कि रात को 9 बजे के बाद कार में सवार विरेंदर अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ आया और हाथों में लाठी डंडे लेकर नीचे उतरे। विरेंदर ने अपने हाथ में लोहे का सुआ ले रखा था, जिससे विरेंदर ने उसके ऊपर हमला कर दिया। जब विरेंदर से बचकर भागने लगा तो आगे दीपक ने उसे पकड़ लिया और कमर पर सूए से वॉर करते हुए नीचे गिरा दिया। लाठी डंडों से की जमकर मारपीट आदित्य ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की और सिर व पैरों में गंभीर चोट मारी। जब शोर मचाया तो आरोपी विरेंदर अपने दोस्तों के साथ उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। बाद में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थाना आईएमटी के जांच अधिकारी एसआई निक्कू ने बताया कि एक व्यक्ति से मारपीट करने व जानलेवा हमला करने की शिकायत मिली है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
रोहतक में दुकानदार पर सुए से जानलेवा हमला:गाड़ी में सवार होकर आए 5 बदमाश, लाठी डंडों से पीटा, जान से मारने की दी धमकी
1