रोहतक में पुराना बस स्टैंड के पास स्क्रैप की दुकान में तीन दिन पहले हथियार लेकर लूट के इरादे से घुसे 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहीं, वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। बता दें कि 7 जून को गोपाल कॉलोनी निवासी पुनीत ने स्क्रैप की दुकान कर रखी है। दोपहर के समय करीब 2:20 बजे बाइक सवार तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर हथियारों सहित दुकान में घुसे। एक युवक देसी कट्टा व एक अपने हाथ में चाकू लेकर आया था। युवक ने पुनीत के ऊपर देसी कट्टा तान दिया व दूसरे युवक ने दुकान के गल्ले से पैसे निकालने की कोशिश की। पुनीत ने युवक के साथ हाथापाई की व देसी कट्टे से गोली निकल कर नीचे गिर गई। दूसरे युवक ने छुरी से पुनीत पर हमला कर दिया और दुकान से भागने लगा। पुनीत ने गल्ले से रुपए निकाल रहे दूसरे युवक को पकड़ने की कोशिश की। अन्य व्यक्ति ने युवक को पकड़ने की कोशिश की तो युवक छुरी से हमला कर मौके से फरार हो गए। सीआईए-1 व सिटी थाना पुलिस ने पकड़े आरोपी
दुकानदार पर हमला करने के मामले में सीआईए-1 व सिटी थाना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान विक्रम उर्फ थप्पी पुत्र बलवान निवासी पाडा मोहल्ला व प्रियांक उर्फ मोनू पुत्र कृष्ण निवासी पाडा मोहल्ला के रूप में हुई। सिटी थाना एसएचओ राजकुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके तीसरे साथी को पकड़ा जा सके।
रोहतक में दुकानदार पर हमले के मामले में 2 काबू:स्क्रैप की दुकान में हथियार लेकर गए आरोपी, हाथापाई के बाद हुए थे फरार
8