रोहतक में दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस-भाजपा पर साधे निशाने:बोले, ठेकों की नीलामी के लिए पड़ रही पुलिस की जरूरत, विपक्ष में नहीं नेता

by Carbonmedia
()

रोहतक में जजपा के प्रदेश कार्यालय में हल्का अध्यक्षों की मीटिंग के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जमकर भाजपा व कांग्रेस पर निशाना साधा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम नायब सैनी को शराब के ठेकों की नीलामी के लिए पुलिस की जरूरत पड़ रही है। क्या कानून व्यवस्था इतनी चरमरा गई कि अपराधी प्रदेश में व्यापारी बनकर लोगों को धमकाने लगे हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक साल 3 महीने पहले सीएम नायब सैनी ने एक भाषण में कहा था कि गुंडा तत्व हरियाणा छोड़ दो, वरना। आज तक सीएम उस वरना का मतलब नहीं समझा पाए। वहीं, यमुनानगर, रोहतक व गुरुग्राम में गुंडों के कारण शराब के ठेके नहीं छुट रहे। क्योंकि कहीं न कहीं इन गुंडों को भाजपा सरकार व सीएम नायब सैनी की शह प्राप्त है, जो उन्हें बचा रहे हैं। क्यों शुरू हुई धमकियों की प्रक्रिया
दुष्यंत चौटाला ने सवाल उठाया कि ठेकों पर धमकियों की प्रक्रिया क्यों शुरू हुई। मनोहर लाल व उनके उपमुख्यमंत्री रहते हुए कभी ऐसा नहीं हुआ। अब एक साल में ऐसा क्या हो गया कि ठेकों की नीलामी तक नहीं हो रही। क्या अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया। इस मामले में सीएम नायब सैनी को जवाब देना चाहिए कि उन्हें ठेकेदारों व पुलिस के साथ बैठक क्यों लेनी पड़ी। राहुल गांधी के आने जाने से नहीं पड़ता कोई फर्क
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राहुल गांधी के आने जाने से हरियाणा कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता। जो पार्टी फूलचंद मौलाना के बाद जिला स्तर पर संगठन नहीं बना पाई, वो हल्का स्तर पर कैसे बनाएगी। जो आज तक विपक्ष का नेता चुन सकती, वो विधानसभा में कैसे अपना पक्ष देगी। सेंटर कमेटी के सामने गुटबाजी खत्म करने की बात करते हैं, इससे पता चलता है कि कांग्रेस कितनी कमजोर है। राहुल गांधी बताए, वह कौन सा घोड़ा
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह खुद कौन सा घोड़ा है, लंबी रेस, लंगड़ा या बाराती। नहीं तो कांग्रेस के कार्यकर्ता फैसला करेंगे कि वो कौन से घोड़े है। उनकी बातों से अब कोई फर्क नहीं पड़ता और ना ही हरियाणा कांग्रेस को उनसे फर्क पड़ रहा। भूपेंद्र हुड्डा ने की भाजपा से सेटिंग
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा से सेटिंग की। पुत्र मोह में फंसकर 5 सीटों पर भाजपा को किसने सपोर्ट किया। विधानसभा में कांग्रेस की आई हुई सरकार को किसने खोने का काम किया। हरियाणा में बाबू बेटे ने कैसे कांग्रेस को बर्बाद किया, सभी को पता है। जेल जाने के डर से कांग्रेस की आई हुई सरकार को जाने दिया। कांग्रेस के नेता ही इसके बारे में बता देंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश नहीं मान रही निचली कोर्ट
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि किसी भी एमएलए व एमपी पर कोई केस है तो उसे फास्ट ट्रैक कर एक साल में निपटाया जाए, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा के केस में पिछले 10 साल से तारीख लग रही है। अभी तक गवाहियां भी शुरू नहीं हुई, इससे पता चलता है कि भाजपा की बी टीम कौन है। 15 जून से 15 जुलाई तक चलेगा सदस्यता अभियान
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी के सभी हल्काध्यक्षों की मीटिंग ली गई, जिसमें निर्णय लिया कि 15 जून से 15 जुलाई तक प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें हर बूथ पर 25 सदस्यों को शामिल किया जाएगा। प्रदेश के 20 हजार बूथों पर करीब 5 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, हर बूथ पर एक महिला सखी की नियुक्ति की जाएगी, ताकि महिला कार्यकर्ताओं की संख्या भी बढ़ सके।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment