रोहतक की तेज कॉलोनी निवासी महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर पार्षद कपिल नागपाल के घर देर रात साढे 11 बजे पहुंचकर हंगामा कर दिया। महिलाओं ने पार्षद कपिल नागपाल को जमकर खरी खोटी सुनाई और पानी देने की मांग की। पार्षद ने अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। तेज कॉलोनी निवासी सोनिया, प्रिया, सविता ने बताया कि पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा। पानी के बिना लोगों का बुरा हाल हो गया है। पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है। कॉलोनी वालों की कोई नहीं सुन रहा। जिसे विधायक बनाया, वह नहीं सुनते, जिसे पार्षद बनाया, वो भी नहीं सुनता। अब हम कहां जाकर अपनी शिकायत करें। गंदे पानी की हो रही सप्लाई
महिलाओं ने बताया कि तेज कॉलोनी में गंदे पानी की सप्लाई हो रही थी। अब तो कई दिन से पानी ही नहीं आ रहा। पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं। पीने का पानी भी बाहर से खरीदना पड़ रहा है। कब तक बाहर से पानी खरीदकर गुजारा करें। पार्षद व विधायक की जिम्मेदारी है कि वो लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाए। 2 दिन पहले विधायक के घर सुबह पहुंची थी महिलाएं
विधायक बीबी बतरा के घर दो दिन पहले सुबह साढे 4 बजे पाड़ा मोहल्ला की महिलाएं पार्षद कपिल नागपाल को लेकर पहुंची थी। काफी देर तक दरवाजा बजाने के बाद भी जब विधायक नहीं आए तो महिलाएं वापस लौट गई। वहीं, विधायक ने इस मामले को ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में भी रखा था। पानी की समस्या को लेकर पार्षद बोले, मैं क्या करूं
नगर निगम के वार्ड 7 से पार्षद कपिल नागपाल ने कहा कि तेज कॉलोनी की महिलाएं रात साढे 11 बजे उनके घर के बाहर आकर पानी के लिए हंगामा कर रही है। अब इसमें मैं क्या करुं। सब लोग मुझे बुरा बनाते है। कई बार निगम हाउस की मीटिंग में बोल चुका हूं, अधिकारियों को रोजाना फोन करता हूं, लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा।
रोहतक में देर रात पार्षद के घर महिलाओं का हंगामा:पानी की समस्या को लेकर सुनाई खरी खोटी, मांगा जवाब
3