रोहतक के गांव टिटौली में देवव्रत की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को काबू किया। आरोपी बिजेंद्र पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। सदर थाना एसएचओ सुरेंद्र ने बताया कि 17 मार्च को टिटौली निवासी देवव्रत अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान गांव के बाहर बनी नहर के पास कार सवार आरोपी ने उसे कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद कार सवार 5 से 6 आरोपियों ने लोहे की पाइपों से देवव्रत पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने देवव्रत के पैर तोड़ दिए और फरार हो गए। इलाज के दौरान हो गई मौत देवव्रत को गांव के लोगों ने इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने 5 हजार के ईनामी आरोपी बिजेंद्र निवास बजानाकला सोनीपत को काबू किया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ गन्नौर, दिल्ली, सोनीपत व खरखौदा में 8 मामले दर्ज है। हत्या की वारदात का हुआ खुलासा जांच मे सामने आया कि करीब 2 साल पहले होली के दिन सुरेन्द्र व सुरेन्द्र के भाई देवेन्द्र उर्फ काला का देवव्रत के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उसी दौरान देवेन्द्र उर्फ काला ने गांव में नया घर बनाया, जिसको बेच कर देवेन्द्र शहर में रहने लगा। पंचायती तौर पर झगडे को लेकर दोनों पक्षों में समझौता हो गया। लेकिन इसी रंजिश में सुरेन्द्र, देवेन्द्र ने अन्य युवकों के साथ मिलकर देवव्रत पर हमला करने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ सदर थाना एसएचओ सुरेंद्र ने बताया कि युवक की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सोनीपत निवासी आरोपी बिजेंद्र को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी को 4 दिन के रिमांड पर लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
रोहतक में देवव्रत हत्याकांड का आरोपी काबू:लोहे के पाइप से किया जानलेवा हमला, ईलाज के दौरान हुई मौत, 5 हजार ईनाम घोषित
2