रोहतक में धान सप्लाई चैन के लिए मांगे आवेदन:15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवाने पर उद्योगपतियों को मिलेगा अनुदान

by Carbonmedia
()

रोहतक में कृषि व किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत धान सप्लाई चैन हेतु इंडस्ट्री के लिए आवेदन आमंत्रित किए। इच्छुक इंडस्ट्री योजना का लाभ लेने के विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत धान सप्लाई चैन स्थापित करने हेतु व पराली प्रबंधन के लिए इंडस्ट्री को 65 प्रतिशत क्रेडिट लिंक अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसमें मशीनों की खरीद हेतु परियोजना लागत एक करोड़ (3000 एमटी क्षमता प्रति सीजन) तथा 1.5 करोड़ (4500 एमटी क्षमता प्रति सीजन) होगी। इंडस्ट्री का हरियाणा में होना जरूरी
डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इच्छुक इंडस्ट्री का हरियाणा में स्थापित होना अनिवार्य है। प्राप्त आवेदनों की जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (जिसमें अग्रणी बैंक का प्रतिनिधि सदस्य होगा) द्वारा जांच की जाएगी और राज्य स्तरीय मंजूरी समिति के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की जाएंगी। इंडस्ट्री को 2 साल का होना चाहिए अनुभव
डीसी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इंडस्ट्री 100 प्रतिशत धान की पराली आधारित व पिछले 2 वर्षों के दौरान धान की फसल के अवशेषों की खरीद का अनुभव होना चाहिए, उन्हें चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। जिन आवेदकों ने वर्ष 2024-25 के दौरान धान सप्लाई चैन हेतु इंडस्ट्री के लिए आवेदन किया था, उन्हें पुन: आवेदन की कोई आवश्यकता नहीं है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment