रोहतक में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से करवाई जा रही सीईटी की परीक्षा के दौरान सुबह के सत्र में एक केंद्र पर महिलाओं के दुपट्टे बाहर दरवाजे पर लटका दिए गए। इसकी सूचना मिलते ही डीसी धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और दुपट्टे वापस महिलाओं को देने के निर्देश दिए। सीईटी की परीक्षा को लेकर कई सेंटरों पर ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को जानकारी का अभाव है, जिसके कारण परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक परीक्षा केंद्र पर कुछ महिलाओं के दुपट्टे अंदर ले जाने पर रोक लगाई और दुपट्टे बाहर ही गेट पर उतरवा दिए। वहीं दूसरे सेंटर पर पैसे अंदर ले जाने को लेकर कर्मचारियों ने परीक्षार्थियों के साथ बहस की। आखिर में परीक्षार्थियों को पैसे बाहर गेट पर ही छोड़कर जाना पड़ा। धागे, कड़े, नोज पिन, चूड़ी सब गेट के बाहर रखवाए सीईटी की परीक्षा के दौरान एंट्री करने से पहले महिलाओं की चूड़ी, नाक की पिन, पैसे, सब कुछ बाहर रखवाया गया। पैसे ले जाने को लेकर कई परीक्षार्थियों ने कर्मचारियों के साथ बहस भी की, लेकिन उन्हें पैसे अंदर ले जाने नहीं दिए गए, जबकि अन्य परीक्षा केंद्रों पर पैसे अंदर अलाउड किए गए थे। डीसी ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा डीसी धर्मेंद्र सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ जगह ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने अधिक सख्ती कर रखी है, जिसके बारे में उन्हें अवगत करवाया गया है। वहीं कल कुछ परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक में दिक्कत आई थी लेकिन आज परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक की ऐसी कोई दिक्कत सामने नहीं आई है। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाया गया है। रोडवेज ने परीक्षार्थियों के लिए दुरुस्त की व्यवस्था रोडवेज जीएम विपिन कुमार ने बताया कि सीईटी परीक्षा को लेकर रोडवेज की तरफ से व्यापक व्यवस्था की गई है। सुबह 3 बजे से गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए बस निकल गई थी, वहीं दूसरी शिफ्ट के लिए बस सुबह 9 बजे से निकलना शुरू हुई। अगर कोई दूसरे जिले का परीक्षार्थी भी आया तो उसे अलग से बसों में भेजा गया है। विपिन कुमार ने बताया कि राजीव गांधी स्टेडियम में शटल बस सेवाओं का व्यापक प्रबंध किया गया है। सीईटी में 161 रोडवेज की बस लगी है। रोडवेज के कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी होने नहीं दी जा रही। हिम्मत सिंह ने कर्मचारियों का बढ़ाया हौसला रोडवेज जीएम विपिन कुमार ने बताया कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने मौके पर पहुंचकर रोडवेज कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया है। एक कर्मचारी की हिम्मत सिंह ने तारीफ भी की है जिसका फोटो और नाम भी लिखकर लेकर गए हैं। ऐसे ही कर्मचारियों का हौसला बढ़ाकर उन्हें काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
रोहतक में परीक्षा केंद्र के बाहर लटकाए महिलाओं के दुपट्टे:डीसी को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
2