रोहतक के गांव कटेसरा के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव की तरफ से तेज रफ्तार पिकअप डाला के ड्राइवर ने बाइक में सीधी टक्कर मारी, जिसके कारण बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घायल गांव दुबलधन जिला झज्जर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने बेटे योगेश के साथ बाइक पर गांव बौंद कलां गया था। काम होने के बाद बाइक पर वापस आ रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप डाला ड्राइवर ने लापरवाही से पिकअप डाला चलाते हुए उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक के साथ दूर जाकर गिरे, जिसमें उसके बेटे योगेश की मौत हो गई। पिलाना कटेसरा रोड पर हुआ हादसा घायल राजेश ने बताया कि जब वह गांव बौंद कला से वापस आ रहे थे तो पिलाना कटेसरा लिंक रोड चौराहे को क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान पिकअप डाला ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मारी, जिसके कारण उसके बेटे की मौत हो गई। वहीं उसे घायल अवस्था में पीजीआई के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उसका ईलाज चल रहा है। पिकअप डाला ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस कलानौर थाना के जांच अधिकारी पीएसआई कुलदीप ने बताया कि कटेसरा रोड पर सड़क हादसे की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पिकअप डाला ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।
रोहतक में पिकअप व बाइक की टक्कर, युवक की मौत:तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा, पिकअप डाला ड्राइवर मौके से फरार
1