रोहतक के महम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग छात्रा ने अपने ही पिता पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। महम पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता ने रात के समय उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता, जिसकी मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, ने यह बात तुरंत फोन पर अपनी मौसी को बताई। मौसी ने इस गंभीर मामले की जानकारी छात्रा के नाना-नानी को दी। इसके बाद नाना-नानी तुरंत छात्रा के स्कूल पहुंचे और वहां से उसे लेकर महम थाने पहुंचे, जहां पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने यह भी बताया कि इससे कुछ दिन पहले भी उसके पिता ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। रात की घटना के बाद से वह काफी सहमी हुई है। पुलिस ने छात्रा के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए हैं। महम पुलिस के अनुसार, मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए आरोपित पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, आरोपित पिता इन सभी आरोपों से इनकार कर रहा है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
रोहतक में पिता ने की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़:मां की हो चुकी मौत; थाने लेकर पहुंची मौसी, कोर्ट में दिए बयान
1