रोहतक के गांव चुलियाना में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति के साथ पिस्तौल के बल पर लूट हो गई। पीड़ित ने मामले की सूचना आईएमटी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित अमर निवासी गांव कादरीबाग थाना डिबाई जिला बुलंद शहर उत्तरप्रदेश हाल गांव चुलियाना ने बताया कि अपने भाई सुरेंद्र व टिंकू के साथ किराए पर रहता है और गांधरा मोड पर एक कंपनी में काम करता है। वह बाइक लेकर चुलियाना मोड़ पर सामान लेने गया था। जब सामान लेकर वापस घर लौट रहा था तो 3 लड़कों ने पिस्तौल के बल पर उसकी बाइक लूट ली। बाइक लेकर गांव चुलियाना की तरफ भागे आरोपी
अमर ने बताया कि गांव चुलियाना के पास दो लड़के एक तरफ से व एक लड़का दूसरी तरफ से उसके सामने आ गए। दो लड़कों ने सड़क पर खड़े होकर उसके आगे पिस्तौल तान दी। घबराकर जब बाइक रोकी तो आरोपियों ने उसे डराकर बाइक लूट ली और गांव चुलियाना की तरफ भाग गए। जीजा के फोन से दी पुलिस को सूचना
अमर ने बताया कि लूट के बाद वह चुलियाना मोड़ पर अपने जीजा सोनू के पास गया और फोन लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि चुलियाना गांव के मोड़ पर एक व्यक्ति के साथ लूट की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित अमर की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
रोहतक में पिस्तौल के बल पर बाइक लूटी:सामान लेने गया चुलियाना मोड, वापस लौटते समय हुई वारदात
1