रोहतक के जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। महम तहसील के दो गांवों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्तियां की गई हैं। लाखनमाजरा गांव में खेवट संख्या 219/195 पर कब्जा कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार प्रदीप अहलावत को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। निर्माण कार्य की सौंपी जिम्मेदारी वहीं निंदाना गांव में आईपीएस और एसटीपी के निर्माण कार्य के लिए तहसीलदार दिनेश कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि वे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें। पुलिस बल के प्रभारी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के निरंतर संपर्क में रहना होगा। भूमि पर कोर्ट स्टे न हो नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। संबंधित विभाग को यह सुनिश्चित करना होगा कि कार्यवाही वाली भूमि पर कोई न्यायालय स्टे या स्टेटस-को आदेश न हो और सभी कार्य नियमानुसार हो।
रोहतक में पुलिस बल तैनात करने के आदेश:लाखनमाजरा और निंदाना में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त, भूमि से हटेगा कब्जा
7