रोहतक में एलएलबी का पेपर लीक होने के मामले में इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (INSO) ने एमडीयू में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही परीक्षा नियंत्रक को पेपर लीक के सबूत व बायोमेट्रिक फ्रॉड की शिकायत दी। साथ ही पेपर लीक वाली परीक्षा को रद्द कर दोबारा करवाने की मांग की। इनसो के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक ने बताया कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था और कई जगहों पर बायोमेट्रिक हेराफेरी कर नकल करवाने के आरोप भी सामने आए हैं। यह न केवल ईमानदार परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि यूनिवर्सिटी की साख को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है। पेपर लीक की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच दीपक मलिक ने कहा कि पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही दोबारा पारदर्शी तरीके से परीक्षा करवानी चाहिए। दीपक मलिक ने चेतावनी दी कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मुद्दे को हल्के में लिया, तो इनसो छात्र हितों की रक्षा के लिए बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा। एमडीयू परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन छात्र नेता दीपक मलिक ने पेपर आउट के सारे सबूत एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक को सौंपे और कहा कि अगर जल्द पेपर रद्द नहीं हुआ तो प्रेस कान्फ्रेंस करके सारे सबूत सबके सामने रखे जाएंगे और बड़े आंदोलन की रूप रेखा तय की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि मामले में जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।
रोहतक में पेपर लीक मामले को लेकर इनसो का प्रदर्शन:एमडीयू परीक्षा नियंत्रक को सौंपे सबूत, दोबारा परीक्षा करवाने की मांग
1