रोहतक की पुलिस लाइन के पास एक प्राइवेट अस्पताल के आगे थार सवार दो युवक एक व्यक्ति की डेड बॉडी फेंककर फरार हो गए। सूचना पाकर आर्य नगर थाना पुलिस व सीआईए टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। प्राइवेट अस्पताल के बाहर थार में आए युवकों ने स्टाफ से कहा कि वह पैसे व कागजात जींद बाइपास पर भूल गए है। इतना कहकर वह बॉडी को छोड़कर फरार हो गए। डॉक्टरों ने जब व्यक्ति की जांच की तो वह मर चुका था। मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान है, जिससे आशंका जताई कि युवक की पीट पीट कर हत्या की गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। दोपहर को थार लेकर आए आरोपी रविवार दोपहर करीब एक बजे के बाद थार में सवार होकर आए दो युवकों ने एक डेड बॉडी को बाहर निकाला और उसे प्राइवेट अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने सबूतों को एकत्रित किया गया है। मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस आर्य नगर थाना पुलिस ने बताया कि एक डेड बॉडी पुलिस लाइन के पास पड़ी होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस भेज दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
रोहतक में प्राइवेट अस्पताल के बाहर फेंकी डेड बॉडी:थार में सवार होकर आए आरोपी, शरीर पर मिले चोट के निशान
1