रोहतक में राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग अधिकार मंच के सदस्यों ने फाइनेंसरों द्वारा की जा रही दलितों की हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन करते हुए डीसी ऑफिस का घेराव किया। साथ ही डीसी को ज्ञापन देते हुए मांग की कि फाइनेंसरों को पकड़ा जाए और मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी दी जाए। राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग अधिकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक महेंद्र पांचाल ने बताया कि एक महीने के अंदर 4 जगह गरीब लोगों की फाइनेंसरों ने हत्या की है। लेकिन हत्यारों के खिलाफ पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। मृतकों के परिवार को अब भी फाइनेंसरों की तरफ से धमकी मिल रही है। लेकिन पुलिस व फाइनेंसरों की मिलीभगत के कारण गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा। प्रशासन पर दबंग समुदाय का कब्जा
महेंद्र पांचाल ने कहा कि प्रशासन पर दबंगों का कब्जों का है, जिसके कारण गरीबों की आवाज को दबाया जा रहा है। फाइनेंसर सरेआम गरीबों का शोषण करते हैं, उन्हें मार देते है, लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती। गद्दी खेड़ी में एक नाली के झगड़े में महिलाओं को बुरी तरह से पीटा गया। पुलिस की मिलीभगत के कारण इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार को बदनाम करने का पुलिस प्रयास कर रही है। सोनीपत में प्रदेश स्तरीय रैली कर संघर्ष की बनाएंगे रूपरेखा
राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग अधिकार मंच के सचिव कृष्ण ने बताया कि 4 हत्याओं के मामले में डीसी धर्मेंद्र सिंह से मुलाकात की गई है। डीसी ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में सभी आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जून के आखिरी सप्ताह में सोनीपत में होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली में संघर्ष की रूपरेखा बनाई जाएगी। शासन प्रशासन पर सरकार का नहीं नियंत्रण
हिसार से प्रदर्शन में पहुंचे मास्टर देसराज ने बताया कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, दूसरी तरफ गरीबों को ले जाकर मारा जा रहा है। फाइनेंसरों पर सरकार की तरफ से कोई नकेल नहीं कसी जा रही। शासन प्रशासन पर सरकार का नियंत्रण नहीं है, जिसके कारण गरीबों का शोषण हो रहा है। इन गांवों में की फाइनेंसरों की हत्या
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 9 अप्रैल को संदीप निवासी गांव कासंडी गोहाना सोनीपत, 16 अप्रैल को नरेश जोगी निवासी गांव घड़वाल सोनीपत, कर्मबीर निवासी गांव मदीना महम रोहतक व गांव टिटोली निवासी देवव्रत की हत्या की गई। गरीबों की हत्या करने वाले दोषियों को फांसी सजा, मामले में सीबीआई जांच व मृतकों के परिवार को एक करोड़ आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग की।
रोहतक में फाइनेंसरों से परेशान पिछड़ा वर्ग ने किया प्रदर्शन:डीसी को सौंपा ज्ञापन, 4 हत्याओं के आरोपियों को पकड़ने की मांग
9